
मुख्य लेखा कार्यालय
मिनिस्ट्री ऑफ़ लॉ , जस्टिस सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया और कारपोरेट कार्य मंत्रालय
श्री आर.सी. पालीवाल
पद:सहायक. लेखा अधिकारी,
संपर्क विवरण: 011-24610148 / 011- 24698655
prao-law[at]nic[dot]in
तीसरा तल, 'सी' विंग, लोकनायक भवन, खान मार्केट , नई दिल्ली - 110003.
मुख्य लेखा कार्यालय का संक्षिप्त विवरण
सीसीए संगठन के तहत मूल लेखा कार्यालय प्रशासनिक एवं समन्वय के सभी कार्य करती है और यह सभी लेखा मामलों के लिए जिम्मेदार है जिसमें मंत्रालय का लेखा समन्वय भी शामिल है। मूल लेखा कार्यालय के लेखा संबंधी कार्य में निम्नलिखित कार्य शामिल हैं :
- विनियोग लेखा की प्रस्तुति ;
- केन्द्रीय ट्रांजैक्शन के विवरण की प्रस्तुति ;
- सीसीए, वित्त मंत्रालय एवं महानिदेशक, लेखापरीक्षा केन्द्रीय राजस्व के केन्द्रीय वित्तीय लेखा के लिए सामग्रियों की प्रस्तुति.
- राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को ऋण तथा अनुदानों का भुगतान ;
- पीएओ/सीडीडीओ को चेक बुक की खरीद एवं आपूर्ति;
- सीजीए तथा प्रत्यायित बैंक के साथ संपर्क बनाए रखना। प्रत्यायित बैंकों के माध्यम से मंत्रालय की ओर से की गई सभी प्राप्तियों एवं भुगतानों का सतयापन एवं सामंजस्य स्थापित करना;
- मंत्रालय से संबंधित लेखाओं का आरबीआई के साथ खाता बनाए रखना और नकद शेष में सामंजस्य स्थापित करना.
- विभागों के वित्त एवं लेखा मामलों पर राय प्रदान करना
- प्रबंधन लेखा प्रणाली के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मैनुअल की तैयारी.
- और सीजीए कार्यालय के साथ आवश्यक संपर्क बनाए रखना और लेखा एवं प्रशासनिक मामलों में संपूर्ण समन्वय एवं नियंत्रण रखना ।.